Menu
blogid : 13121 postid : 77

नेक सलाह ———

विचारों का संसार
विचारों का संसार
  • 160 Posts
  • 31 Comments
नेक सलाह
———
एक मेरे सहकर्मी ने एक कहानी बताई, अद्भुत कहानी है यह, उनका एक मित्र था, उम्र मे छोटा था  फिर भी मित्र था, उसने बताया कि वे लोग कायर होते है, जो दूसरे के वैभव को देखकर दुखी होते है? मित्र ने कहा कैसे ? उसने कहा मै ठेकेदार हूँ, आप मुझे हर दशा मे मदद करते हो, मै कुछ कमाऊ इस का जश्न आप मनाते हो आपको क्या मिला? सहकर्मी ने बोला आप ही बताओ? उसने कहा किसी भी मित्र की खुशी का जश्न मनाने के चार फायदे होते है। वे इस प्रकार है:-
1 दोस्त यदि काम धंधे से लग गया तो वह आपसे कुछ नहीं मांगेगा?
2 दोस्त यदि काबिल बन गया तो भविष्य मे कुछ सहारा देगा ?
3 दोस्त यदि करोड़ पति बन गया तो लोग कहेंगे कि इसका मित्र करोड़ पति है। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
मेरे सहकर्मी ने कहा यह सब तो ठीक है ? आखरी लाभ बताओ उसने कहा प्रभु, चोथा लाभ यह कि वह इंतना पैसे वाला क्यों हो गया? वह जादा घी क्यों खा रहा है,इस पाप से बच जाओगे। और निश्चित ही  मोक्ष मिलेगा। सहकारी की यह बात दिल को छू गयी। आज दूसरे की उन्नति को देख हम दुखी है। यदि सहकर्मी के मित्र ने बताये चार लाभ को देखे तो उसके साथ हमारा भविष्य भी सुखद होगा। होना भी यही चाहिए अपने मित्र के उन्नति में जश्न मनाना आज प्रासंगिक है। यदि यह नहीं होगा तो मरेंगे ही दूसरों को भी मारेंगे? WWW.HUMARAMADHYAPRADESH.COM
नेक सलाह
———
एक मेरे सहकर्मी ने एक कहानी बताई, अद्भुत कहानी है यह, उनका एक मित्र था, उम्र मे छोटा था  फिर भी मित्र था, उसने बताया कि वे लोग कायर होते है, जो दूसरे के वैभव को देखकर दुखी होते है? मित्र ने कहा कैसे ? उसने कहा मै ठेकेदार हूँ, आप मुझे हर दशा मे मदद करते हो, मै कुछ कमाऊ इस का जश्न आप मनाते हो आपको क्या मिला? सहकर्मी ने बोला आप ही बताओ? उसने कहा किसी भी मित्र की खुशी का जश्न मनाने के चार फायदे होते है। वे इस प्रकार है:-
1 दोस्त यदि काम धंधे से लग गया तो वह आपसे कुछ नहीं मांगेगा?
2 दोस्त यदि काबिल बन गया तो भविष्य मे कुछ सहारा देगा ?
3 दोस्त यदि करोड़ पति बन गया तो लोग कहेंगे कि इसका मित्र करोड़ पति है। आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
मेरे सहकर्मी ने कहा यह सब तो ठीक है ? आखरी लाभ बताओ उसने कहा प्रभु, चोथा लाभ यह कि वह इंतना पैसे वाला क्यों हो गया? वह जादा घी क्यों खा रहा है,इस पाप से बच जाओगे। और निश्चित ही  मोक्ष मिलेगा। सहकारी की यह बात दिल को छू गयी। आज दूसरे की उन्नति को देख हम दुखी है। यदि सहकर्मी के मित्र ने बताये चार लाभ को देखे तो उसके साथ हमारा भविष्य भी सुखद होगा। होना भी यही चाहिए अपने मित्र के उन्नति में जश्न मनाना आज प्रासंगिक है। यदि यह नहीं होगा तो मरेंगे ही दूसरों को भी मारेंगे?
Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply