Menu
blogid : 13121 postid : 193

मै चोर हूँ ——-

विचारों का संसार
विचारों का संसार
  • 160 Posts
  • 31 Comments
मै चोर हूँ
——-
मेरा धन्दा चोरी करने का है। चोरी करते हुये आज तक पकड़ा नहीं गया हूँ। कभी पकड़ूँगा यह संभावना दूर दूर तक नहीं दिखाई देती। कुल मिलाकर इस धंधे मे महारत हासिल कर ली है। मै धन संपदा नहीं चुराता अपितु किसी के दिननींद , किसी की खुशहाली और किसी का सुख चोरी करता हूँ। इस चोरी से मेरा घर सुखमय चल रहा है। बेटी को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेज दिया है । बेटा अभी छोटा है किन्तु उसे भी विदेश जाने की जल्दी पड़ी है। कुछ लोग मुझे ब्लेक मेलर कहते है। मुझे इसकी परवाह नहीं। मै तो अपने लक्ष की और चल रहा हूँ। ईश्वर मेरे साथ है। धन्दा जोरों पर चल रहा है।  नंगे से खुदा डरे यही मेरे विषय मे सत्य हो रहा है। मुझे डर भी नहीं लगता, कभी किसी का लेख भी चुरा लेता हूँ, व्यवसाय से पत्रकार होने के नाते यह सब चल रहा है। इस आड़ मे मेरी चोरी को कभी कोई पहिचान भी नहीं पाता है। धन संपदा अपार है। इसीलिए पकड़ा जाऊंगा इसकी चिंता भी नहीं है। बड़े बड़े लोग मुझे देखते ही हथियार डाल देते है। प्रेम के बोल ही मेरा साथ देते है। बड़े अफसर भी मेरे सामने नतमस्तक है। जो चाहता हूँ वही मिल जाता है। मेरे धंधे को यह जानते है। तिल का ताड़ बना देता हूँ। ताड़ के सामने सब नतमस्तक हो जाते है। कभी कभी सूचना के अधिकार का प्रयोग भी कर लेता हूँ। इस प्रयोग से लोग चित हो जाते है। बिना कुश्ती के ही यह क्ष्रेय मुझे मिल जाता है।  चित होने वाला व्यक्ति हमेशा के लिए मेरा भक्त बन जाता है। इसीकारन मासिक कमाई रोज पुर्णिमा के चाँद जैसी बढ़ रही है। लेकिन मै और मेरा परिवार खुश है। इन सबके बाद भी आम आदमियो के गुण मुझमे है। हर डील मे मै डरता हूँ, मुझे भी मेरे किए की सजा मिलेगी यह मै जानता हूँ, वर्तमान में जीने शिक्षा के कारण भविष्य की ओर देखा तक नहीं है। कुते की मौत मरूंगा यह अवश्य हूँ, फिर भी रोज दूसरों के बेटे बेटियो का सुख चैन छीन रहा हूँ। इनका सबका श्राफ ही मुझे नरकवासी बनाएगा। यही सत्य है। राजनेताओ का सीख अब लगता है मुझ पर भारी पड़ रही है। आदत से मजबूर हूँ। मै चोर हूँ यह कहने का साहस मुझमे नहीं है। समाज में मेरा मान इसी वजह से है। आज भी सारे कार्यक्रमों का मुख्य अथिति मुझे ही  बनाया जाता है क्योकि मै नंगा हूँ। नंगे के पास खोने के लिये क्या रहता केवल पाने का काम कर रहा हूँ। विचित्र स्थिति है, अनेक लोग संघटित नहीं होने के कारण ही मेरा परिवार खुशहाल है ओर मै अब तक नंगा हूँ।WWW.HUMARAMADHYAPRADESH.COM
मेरा धन्दा चोरी करने का है। चोरी करते हुये आज तक पकड़ा नहीं गया हूँ। कभी पकड़ूँगा यह संभावना दूर दूर तक नहीं दिखाई देती। कुल मिलाकर इस धंधे मे महारत हासिल कर ली है। मै धन संपदा नहीं चुराता अपितु किसी के दिननींद , किसी की खुशहाली और किसी का सुख चोरी करता हूँ। इस चोरी से मेरा घर सुखमय चल रहा है। बेटी को उच्च शिक्षा के लिए विदेश भेज दिया है । बेटा अभी छोटा है किन्तु उसे भी विदेश जाने की जल्दी पड़ी है। कुछ लोग मुझे ब्लेक मेलर कहते है। मुझे इसकी परवाह नहीं। मै तो अपने लक्ष की और चल रहा हूँ। ईश्वर मेरे साथ है। धन्दा जोरों पर चल रहा है।  नंगे से खुदा डरे यही मेरे विषय मे सत्य हो रहा है। मुझे डर भी नहीं लगता, कभी किसी का लेख भी चुरा लेता हूँ, व्यवसाय से पत्रकार होने के नाते यह सब चल रहा है। इस आड़ मे मेरी चोरी को कभी कोई पहिचान भी नहीं पाता है। धन संपदा अपार है। इसीलिए पकड़ा जाऊंगा इसकी चिंता भी नहीं है। बड़े बड़े लोग मुझे देखते ही हथियार डाल देते है। प्रेम के बोल ही मेरा साथ देते है। बड़े अफसर भी मेरे सामने नतमस्तक है। जो चाहता हूँ वही मिल जाता है। मेरे धंधे को यह जानते है। तिल का ताड़ बना देता हूँ। ताड़ के सामने सब नतमस्तक हो जाते है। कभी कभी सूचना के अधिकार का प्रयोग भी कर लेता हूँ। इस प्रयोग से लोग चित हो जाते है। बिना कुश्ती के ही यह क्ष्रेय मुझे मिल जाता है।  चित होने वाला व्यक्ति हमेशा के लिए मेरा भक्त बन जाता है। इसीकारन मासिक कमाई रोज पुर्णिमा के चाँद जैसी बढ़ रही है। लेकिन मै और मेरा परिवार खुश है। इन सबके बाद भी आम आदमियो के गुण मुझमे है। हर डील मे मै डरता हूँ, मुझे भी मेरे किए की सजा मिलेगी यह मै जानता हूँ, वर्तमान में जीने शिक्षा के कारण भविष्य की ओर देखा तक नहीं है। कुते की मौत मरूंगा यह अवश्य हूँ, फिर भी रोज दूसरों के बेटे बेटियो का सुख चैन छीन रहा हूँ। इनका सबका श्राफ ही मुझे नरकवासी बनाएगा। यही सत्य है। राजनेताओ का सीख अब लगता है मुझ पर भारी पड़ रही है। आदत से मजबूर हूँ। मै चोर हूँ यह कहने का साहस मुझमे नहीं है। समाज में मेरा मान इसी वजह से है। आज भी सारे कार्यक्रमों का मुख्य अथिति मुझे ही  बनाया जाता है क्योकि मै नंगा हूँ। नंगे के पास खोने के लिये क्या रहता केवल पाने का काम कर रहा हूँ। विचित्र स्थिति है, अनेक लोग संघटित नहीं होने के कारण ही मेरा परिवार खुशहाल है ओर मै अब तक नंगा हूँ।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply