Menu
blogid : 13121 postid : 1103005

अनेक दुकानदार आज समानांतर मुद्रा (करेंसी ) चला रहे है.

विचारों का संसार
विचारों का संसार
  • 160 Posts
  • 31 Comments
अनेक दुकानदार आज समानांतर मुद्रा (करेंसी ) चला रहे है.
चिल्लर की कमी बताकर अनेक दूकानदार खुल्ले पैसो के बदले चाकलेट या हाजमोला दे रहे है. मेरे विचार से ऐसा कर वे समानांतर करेंसी के प्रचलन को बढ़ा रहे है, मै इसे अपराध मानता हूँ. बल्क चाकलेट खरीदते है जो उन्हें 45-50 पैसे पड़ती है. जो एक रूपये में ग्राहकों को देते है इस प्रकार चाकलेट पर भी पैसे तो कमाते है साथ ही उत्पाद पर भी. आज खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल गया था, डाक्टर ने लिखी दवा खरीदने उसी केम्पस में बने ” निधी मेडिकल स्टोर्स ” गया. उसने दवाई की किमंत रू 333 बताई, मैंने दुकानदार को रू 500 दिए उसने रू 2 के हाजमोला के साथ बाकि पैसे रू 165 वापिस किये मैंने उस दुकानदार से कहा मै हाजमोला नहीं लूँगा उसने कहा चिल्लर पैसे दो मैंने कहा यदि दुकान लगायी है तो चिल्लर जुटाना आपका काम है मेरा नहीं. मैंने कहा आप हाजमोला का इस्तेमाल पैसो के लिए कर रहे हो आपकी शिकायत करूँगा उसने कहा मोदी से शिकायत कर दो मै किसी से नहीं डरता. मैंने कहा आपकी इच्छा पूरी करूँगा. मै खुशीलाल हॉस्पिटल के अधीक्षक के पास गया और उन्हें सारी बाते बताई. वे मेरी बातो से सहमत हुए और दूकानदार को बुलाया और उससे कहा पैसो के बदले हाजमोला नहीं चलेगा इन्हें ओषधी दो दुकानदार ने दवाई दी और रू 167 वापिस किये. खुशिलाल हास्पिटल के सभी डाक्टर समर्पित है और अच्छा व्यवहार करते है अनेक डाक्टर एमडी है अच्छा उपचार करते है. उनके अधीक्षक ने भी मुझे सपोर्ट किया. समानांतर करेंसी को जोरदार विरोध करे यदि कोई नहीं मानता है तब उसकी ऑनलाइन शिकायत करे. टोल टेक्स के नाको पर यह धंदा बहुत फलफूल रहा है. इसका विरोध किया जाना चाहिए

चिल्लर की कमी बताकर अनेक दूकानदार खुल्ले पैसो के बदले चाकलेट या हाजमोला दे रहे है. मेरे विचार से ऐसा कर वे समानांतर करेंसी के प्रचलन को बढ़ा रहे है, मै इसे अपराध मानता हूँ. बल्क चाकलेट खरीदते है जो उन्हें 45-50 पैसे पड़ती है. जो एक रूपये में ग्राहकों को देते है इस प्रकार चाकलेट पर भी पैसे तो कमाते है साथ ही उत्पाद पर भी. आज खुशीलाल आयुर्वेदिक अस्पताल गया था, डाक्टर ने लिखी दवा खरीदने उसी केम्पस में बने ” निधी मेडिकल स्टोर्स ” गया. उसने दवाई की किमंत रू 333 बताई, मैंने दुकानदार को रू 500 दिए उसने रू 2 के हाजमोला के साथ बाकि पैसे रू 165 वापिस किये मैंने उस दुकानदार से कहा मै हाजमोला नहीं लूँगा उसने कहा चिल्लर पैसे दो मैंने कहा यदि दुकान लगायी है तो चिल्लर जुटाना आपका काम है मेरा नहीं. मैंने कहा आप हाजमोला का इस्तेमाल पैसो के लिए कर रहे हो आपकी शिकायत करूँगा उसने कहा मोदी से शिकायत कर दो मै किसी से नहीं डरता. मैंने कहा आपकी इच्छा पूरी करूँगा. मै खुशीलाल हॉस्पिटल के अधीक्षक के पास गया और उन्हें सारी बाते बताई. वे मेरी बातो से सहमत हुए और दूकानदार को बुलाया और उससे कहा पैसो के बदले हाजमोला नहीं चलेगा इन्हें ओषधी दो दुकानदार ने दवाई दी और रू 167 वापिस किये. खुशिलाल हास्पिटल के सभी डाक्टर समर्पित है और अच्छा व्यवहार करते है अनेक डाक्टर एमडी है अच्छा उपचार करते है. उनके अधीक्षक ने भी मुझे सपोर्ट किया. समानांतर करेंसी को जोरदार विरोध करे यदि कोई नहीं मानता है तब उसकी ऑनलाइन शिकायत करे. टोल टेक्स के नाको पर यह धंदा बहुत फलफूल रहा है. इसका विरोध किया जाना चाहिए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply